Hindi Quiz – 2023

Hindi Quiz – 2023

14 सितम्बर 2023 को हिन्दी दिवस के रूप में मनाया जाता है | विद्यालय में 13 सितम्बर को  हिन्दी भाषा के द्वारा  इंटरहाउस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । हिन्दी भाषा की  समझ और ज्ञान को परखने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया | इसके अंतर्गत पूरे पांच चरण ने दर्शकों को उत्साहित रखा।

पहले और दूसरे दौर में प्रतिभागियों से दी गई समय सीमा के अंतर्गत पर्यायवाची, विलोम शब्द,अनेक शब्दों के लिए एक शब्द के द्वारा उनके ज्ञान का परीक्षण किया गया। अंतिम दौर में उनके मुहावरे ज्ञान की परख की गई |

प्रतियोगिता में यलो हाउस का दबदबा रहा और उसने प्रथम स्थान प्राप्त किया | ग्रीन हॉउस ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया | ब्लू और रेड हाउस क्रमश: तीसरे और चौथे स्थान पर रहे। प्रत्येक प्रतिभागी ने छात्रों को सीखने और आश्चर्यचकित दर्शकों के लिए एक उदाहरण स्थापित करने में शिक्षकों और छात्रों द्वारा की गई कड़ी मेहनत को दिखाया ।

इस प्रतियोगिता का आयोजन का उद्देश्य भाषा का ज्ञान और समझ बड़ाना है और विद्यार्थियों में हिन्दी भाषा के प्रति रुचि बड़ाना है | सभी ने उमंग और उत्साहपूर्वक भाग लिया |

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ फराज़ अहमद ने अपनी प्रतिक्रिया देकर बच्चों का मनोबल बडाया |

Leave a comment